!! बोल बम बोल बम बाबा नाम केवलम् !!
सभी शिव भक्तो को श्रावण मास की शुभ कामनाऐ....
नियमावली ......
क्र. सं.
१) पूजा करते समय पवित्रता की भली भांती खयाल रखे किसी भी प्रकार से अपवित्रता (अशुद्धता) के साथ मंदिर मे प्रवेश न करे , शरीर की शुद्धता ही शेष नहीं मन को भी स्वच्छ रखे ..
२) क्रमवार पंक्ती से मंदिर मे प्रवेश करे ......
३) पूजा के पश्चात अवशेष जैसे - माचिस या अगरबत्ती पैकेट यत्र तत्र न फेके अपितु कुडादान मे डाले ...
४) किसी प्रकार का कोई द्रव्य दक्षिणा किसी प्रतिमा के समिप न चढाए बल्की पुजारी जी को ससंकल्प दे या दानपात्र मे ही डाले ....
५) बेलपत्र संकल्प करवाते समय दक्षिणा बकाया न रखे ....
६) शिव मंदिर के प्रांगण मे आकर शिव चिंतन के अतिरिक्त कोई और चर्चा न हो इसका खयाल रखे ....
७) परिषर मे आकर कोई ऐसा कार्य न करे कि प्रबंधन रुष्ट हो
८) प्रथम पूजा का अधिकार केवल व केवल पंडीत जी को ही है उनके बाद ही आप पूजा करे
९) यथासंभव शिघ्रता से पूजा करे ताकि अन्य भक्तो को भी देर न हो ..
१०) उपरोक्त सभी बातो का ध्यान रखे ..
विशेष विवरण :-
मंदिर द्वार खुलना - 4:00 AM
प्रथम पूजन - 5:00 AM
संध्या आरती - 6:30 PM
प्रसाद वितरण - 7:30 PM
निवेदक :-
अमित पाठक
दिशा निर्देशक सह प्रबंधसहायक
http://shivshanimandirdhori.blogspot.com
No comments:
Post a Comment