श्री शनि देव की पूजा याचक को सर्व सुख देय है।याचक जिनके ऊपर शनि की दशा हो या जो दशा के कष्ट से निवारण चाहते है उनको प्रायः शनिवार को ब्रह्ममूहुर्त मे उठ कर स्नान आदि से निवृत होकर शनि मंदिर मे जाना चाहिए,वहाँ प्रेम भाव से शनिदेव को नमन करके सर्वप्रथम शुद्द तेल(तिल या सरसो) से अभिषेक करना चाहिए तत्पश्चात चँदन का लेप करके सुगंधित फूल अर्पित करे पुनः काला तिल,जौ व उड़द चढ़ाए।उसके बाद धूप,दीप और भोग लगाना चाहिए व अंत मे ब्राह्मण को दक्षिणा देकर ही मंदिर से प्रस्थान करना चाहिए इस प्रकार पूजा करने से शनि प्रसन्न होते है। ॥ॐ शं शनिदेवाय नमः॥
u may ask everything about hindu religion here.
ReplyDelete