Welcome to Official blog of ''SHIV SHANI MANDIR,OLD B.D.O OFFICE,DHORI'' , run by AMIT PATHAK to provide religious facts among devotees.
SHRI SHIV SHANI MANDIR DHORI
Thursday, May 30, 2013
॥ शनि परिचय ॥
श्री शनिदेव माँ छाया व सूर्यदेव के पुत्र है।इनका स्थान नवग्रहो मे ही एक है।ये निले वस्त्र पहनते है व इनका वाहन गिद्द है।शनि के अधिदेवता प्रजापति ब्रह्मा एवं द्रव्यादि देवता यम है।इनका वर्ण कृष्ण (काला) है।भगवान शिव ने इन्हे शिष्य के रुप मे स्थान देते हुए "न्याय के देवता" की उपाधि दिया है। शिव ने शनि को विष्णु का अवतार एवं काली का वरदान कहा है।यूँ तो ऐ हर राशि मे 30 वर्ष तक रहते है पर मकर व कुंभ के राशिश है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment